जामिया पर कपिल मिश्रा का विवादित बयान, बोले- कसाब भी बंदूक लेकर लाइब्रेरी में घुसता को 'बेगुनाह' कहलाता

भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने हाल में जामिया मिलिया इस्लामिया यानिवर्सिटी की लाइब्रेरी में हुए बवाल के बाद आए वीडियो को लेकर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुंबई आतंकी हमले को लेकर फांसी पर चढ़ाया गया आतंकी अजमल कसाब भी अगर यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में बंदूक लेकर घुस जाता तो उसे बेगुनाह बता दिया जाता। गौरतलब है कि बीते दो दिनों में जामिया की लाइब्रेरी के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा कि अगर उस दिन कसाब भागकर गन समेत लाइब्रेरी में घुस जाता तो इनोसेंट कहलाता। नागरिकता संसोधन कानून को लेकर विरोध-प्रदर्शन का गवाह बनी जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी के वीडियो को लेकर ट्विटर वॉर जारी है। सोमवार सुबह एक वीडियो सामने आया, जिसमें दिल्ली पुलिस लाइब्रेरी के अंदर छात्रों पर कथित लाठीचार्ज करती दिख रही है। वहीं, शाम तक एक और सीसीटीवी फुटेज ट्विटर पर तेजी से वायरल होने लगा, जिसमें प्रदर्शनकारी लाइब्रेरी में घुसते दिख रहे हैं। इस वीडियो को पुलिस के द्वारा कथित लाठीचार्ज से पहले का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारियों के हाथों में पत्थर भी दिख रहे हैं। दूसरे वीडियो में दिख रहा है लगभग 50 की संख्या में प्रदर्शनकारी लाइब्रेरी में अचानक घुसते हैं। इस दौरान कुछ के हाथों में पत्थर दिख रहे हैं , तो कुछ के चेहरे ढंके हुए हैं। लाइब्रेरी को अंदर से बंद करने की भी कोशिश की जाती है। दोनों ही वीडियो को लाइब्रेरी में लगी सीसीटीवी का फुटेज बताया जा रहा है। दूसरा वीडियो करीब दो मिनट का है। इस मामले में जमकर सियासत भी हो रही है। सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर दिल्ली पुलिस को खरी-खोटी सुनाई।" alt="" aria-hidden="true" />



 



Popular posts
यस बैंक से रूपये निकालने पर उपभोक्ताओं को लेनी होगी आरबीआई से अनु​मति
Image
नून रोटी खाएंगे बाहर नहीं जाएंगे ठीक है । कोरोना जो आएगी तुझे भी बुलाएगी जाना है । कोरोना जो आएगी तुझे भी बुलाएगी गले से लगाएगी श्मशान को लेकर जाएगी जाना है। नहीं तो हाथ नहीं मिलाना है दूर हट जाना है ठीक है । दूध लाना है तुरंत नहलाना है ठीक है । भारत में जब आयेगा तो हम सब कोई नहीं बच पायेंगे ठीक है । नून रोटी खाएंगे घर से बाहर नहीं जाएंगे ठीक है । मौत नहीं बोना है बाद में नहीं रोना है ठीक है। साबुन से बार-बार अपना हाथ धोना है ठीक है। सिकंदर भी आया था विश्व बिजेंदर दिलाया था लेकिन उसे भारत ने हराया था ठीक है।
घर के बाहर जो कदम रखा सचमुच पछताएंगे ठीक है । तिवारी जी का कहना है।सबको बताना सबको समझाना ठीक है आए बाहर से परदेसी को जल्दी जांच कराना है ठीक है । घर में रहना है दुख जो भी हो सहना है ठीक है । घर से बाहर नहीं जाना है ठीक है। कानून तोड़कर जो भी सड़क पर जाएंगे वो डंडा खाएंगे आधी रोटी खाएंगे बाहर नहीं जाएंगे ठीक है।
ग्रेटर नोएडा के घोड़ी बछेड़ा गांव में मिला कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति ।