यस बैंक से रूपये निकालने पर उपभोक्ताओं को लेनी होगी आरबीआई से अनु​मति

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को यस बैंक के बोर्ड को निलंबित कर दिया तथा इस बैंक से एक महीने में 50 हजार रुपये तक निकासी सीमा तय की। 50 हजार से ज्यादा रुपये निकालने पर उपभोक्ताओं को आरबीआई से अनुमति लेनी होगी। जहा लोग अपनी पूरी जमा पूंजी को बैंक में रखते है और बैंक में ही निवेश करते है। अगर देश में यही स्थिति उत्पन्न हो जाये तो सोचिए आम आदमी की जमा पूंजी का क्या हाल होगा। ऐसा ही एक ताजा मामला सामनें आया है। रिपोर्टर द्वारा यस बैंक की पड़ताल की गई तो बैंक में लम्बई लाइन लगी हुई थी जिसमें युवा, बुजुर्ग और महिलाए लम्बी कतार में अपनी खून पसीने से कमाई हुई जमा पूंजी को डूबते देख परेशान नजर आ रहे।


बता दे कि यस बैंक पर प्रतिबंध तीन अप्रैल तक लागू रहेगा। आरबीआई ने साथ ही कहा कि वह यस बैंक के बोर्ड को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रहे हैं। भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व सीएफओ प्रशांत कुमार को प्रशासक नियुक्त किया गया है। आरबीआई द्वारा एक अधिसूचना के अनुसार यस बैंक के जमाकर्ताओं को बचत खाता, चालू खाता या अन्य जमा खाता से 50 हजार रुपये से अधिक की राशि का भुगतान करने की अनुमति नहीं होगी।


" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
नून रोटी खाएंगे बाहर नहीं जाएंगे ठीक है । कोरोना जो आएगी तुझे भी बुलाएगी जाना है । कोरोना जो आएगी तुझे भी बुलाएगी गले से लगाएगी श्मशान को लेकर जाएगी जाना है। नहीं तो हाथ नहीं मिलाना है दूर हट जाना है ठीक है । दूध लाना है तुरंत नहलाना है ठीक है । भारत में जब आयेगा तो हम सब कोई नहीं बच पायेंगे ठीक है । नून रोटी खाएंगे घर से बाहर नहीं जाएंगे ठीक है । मौत नहीं बोना है बाद में नहीं रोना है ठीक है। साबुन से बार-बार अपना हाथ धोना है ठीक है। सिकंदर भी आया था विश्व बिजेंदर दिलाया था लेकिन उसे भारत ने हराया था ठीक है।
जामिया पर कपिल मिश्रा का विवादित बयान, बोले- कसाब भी बंदूक लेकर लाइब्रेरी में घुसता को 'बेगुनाह' कहलाता
Image
घर के बाहर जो कदम रखा सचमुच पछताएंगे ठीक है । तिवारी जी का कहना है।सबको बताना सबको समझाना ठीक है आए बाहर से परदेसी को जल्दी जांच कराना है ठीक है । घर में रहना है दुख जो भी हो सहना है ठीक है । घर से बाहर नहीं जाना है ठीक है। कानून तोड़कर जो भी सड़क पर जाएंगे वो डंडा खाएंगे आधी रोटी खाएंगे बाहर नहीं जाएंगे ठीक है।
ग्रेटर नोएडा के घोड़ी बछेड़ा गांव में मिला कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति ।